×

IPL के बाद शमी ने की रणजी खेलने की तैयारी, बंगाल की टीम का बने हिस्‍सा, द्रविड़ की इजाजत मिलना बाकी!

मोहम्‍मद शमी भारत की टेस्‍ट टीम का अहम हिस्‍सा हैं. आगे भारत के व्‍यस्‍त कार्यक्रम को देखते हुए उन्‍हें रणजी ट्रॉफी में खेलने की इजाजत मिलना इतना आसान नजर नहीं आता है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 17, 2022 7:23 PM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammad Shami) को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22) के बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए बंगाल की टीम का हिस्‍सा बनाया गया है. शमी के अलावा रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी बंगाल के स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं. रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के मैच आईपीएल से पहले ही खत्‍म हो चुके हैं. आईपीएल के बाद क्‍वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत होगी. बंगाल की टीम इस साल रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि उन्‍होंने शमी-साहा को टीम के साथ जोड़ने का निर्णय लिया है.

क्‍या सच में खेल पाएंगे मोहम्‍मद शमी ?

मोहम्‍मद शमी को बंगाल की टीम ने अपने स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा तो बना लिया है लेकिन क्‍या उन्‍हें सच में घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत बीसीसीआई देगी. मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ की अनुमति के बिना वो रणजी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि टीम इंडिया का आगे छह महीनों का शेड्यूल बेहद व्‍यस्‍त है. आईपीएल के तुरंत बाद टीम को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बीसीसीआई अपने तमाम बड़े क्रिकेटर्स को इस सीरीज से आराम देने जा रही है. ऐसे में शमी अगर इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलेंगे तो फिर उनका वर्कलोड कम कैसे होगा.

क्‍या है टीम इंडिया का आगे का कार्यक्रम ?

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका के बाद भारत को अगले महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं. हालांकि इन दोनों मैचों में भारत की एक बी टीम हिस्‍सा ले सकती है. शमी को रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में एक जुलाई से इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेलना है. इससे पहले वो इंग्‍लैंड की काउंटी टीम लेस्टरशायर क्‍लब के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में खेलते हुए नजर आएंगे. इंग्‍लैंड में तीन टी20 और इतने ही वनडे खेलने के बाद भारत को वेस्‍टइंडीज का दौरा करना है. फिर टीम इंडिया एशिया कप का हिस्‍सा बनेगी. अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर टी20 विश्‍व कप खेला जाना है.