×

Ranji Trophy 2021-22 Quarter Finalist: मुंबई, बंगाल सहित इन 7 टीमों को मिला QF में प्रवेश, जानें कब होंगे मैच ?

कोरोना महामारी के चलते इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण के मैच खत्‍म होने को हैं। दूसरे चरण के मैचों का आयोजन बीसीसीआई आईपीएल 2022 के बाद करने जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2022 9:44 AM IST

Ranji Trophy 2021-22 Quarter Final Teams: रणजी ट्रॉफी 2021-22 में रविवार को ग्रुप स्‍तर के मैचों का समापन हो गया है. इस दौरान क्‍वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सात टीमों के नाम स्‍पष्‍ट हो गए हैं. एलीट ग्रुप की सात सर्वश्रेष्‍ठ टीमों को सीधे क्‍वार्टर फाइनल में जगह मिली है. मुंबई के अलावा बंगाल, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है. कुल आठ टीमों का चयन क्‍वार्टर फाइनल के लिए होना है. आखिरी टीम का ऐलान प्री-क्‍वार्टर फाइनल के माध्‍यम से होगा.

आठ एलीट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमों में सबसे कम अंक जुटाने वाली झारखंड का सामना यहां 12 मार्च को एकमात्र प्री क्वार्टरफाइनल में प्‍लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली नगालैंड से होगा.

ग्रुप ई में पहले स्थान पर रहने वाली उत्तराखंड और झारखंड (ग्रुप एच) के 12-12 अंक थे. लेकिन 1.424 के बेहतर रन रेट भागफल से उत्तराखंड की टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया. बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी सीजन का आयोजन दो चरणों में कराने का निर्णय लिया है. यही वजह है कि अब क्‍वार्टर फाइनल मैच आईपीएल 2022 जून में खेले जाएंगे.

TRENDING NOW

कोरोना महामारी के चलते इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है. बीते साल इस महामारी के चलते ही रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो इस बार हार हाल में रणजी ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है. पिछले साल टूर्नामेंट नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटर्स की आर्थिक मदद भी की थी.