×

RCB vs KKR Head to Head: बैंगलोर-कोलकाता में से किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें पूरी डिटेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार है. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स पहला मैच जीतने के बाद इस मैच में उतर रही है.

RCB vs KKR Head to Head: कप्‍तान बदलने के बाद भी बैंगलोर फ्रेंचाइजी को पहले मैच में जीत नसीब नहीं हुई. आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में बैंगलोर को पंजाब के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा सीजन में महज एक बल्‍लेबाज की हेसियत से आरसीबी में खेल रहे हैं. हालांकि पहले मैच में विराट का प्रदर्शन अच्‍छा रहा था. उन्‍होंने टीम के लिए 41 रन का अहम योगदान भी दिया. फॉफ डु प्‍लेसिस ने 57 गेंदों पर 88 रन ठोककर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. बावजूद इसके वो मैच नहीं जीत पाए.

वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्‍तानी में मैदान में उतरी शाहरुख खान की टीम ने चेन्‍नई को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मात दी है. अय्यर एंड कंपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. कप्‍तान इस मैच में महज 20 रन ही बना पाए थे. अजिंक्‍य हाणे का बल्‍ला इस मैच में खूब चला. उन्‍होंने सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर खेलते हुए 44 रन का अहम योगदान दिया था.

बैंगलोर बनाम कोलकाता हेड टू हेड (RCB vs KKR Head to Head)

आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मुकाबले की बात की जाए तो यह दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के दौरान 29 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान कोलकात का पलड़ा कुछ भारी जरूर नजर आता है. कोलकाता ने 16 मैचों में जीत दर्ज की जबकि बेंगलोर को 13 मुकाबलों में कामयाबी मिली. दोनों टीमों के बीच जीत हार में केवल तीन मैचों का अंतर है, जिसे बैंगलोर और कम करना चाहेगी.

trending this week