×

Ross Taylor Retirement: आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच में रॉस टेलर की आंख से छलके आंसू, बच्‍चे भी थे मौजूद

रॉस टेलर आज नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच के साथ अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 4, 2022 11:16 AM IST

Ross Taylor Retirement: स्‍टार बल्‍लेबाज रॉस टेलर आज अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आखिरी मैच है. वो नीदरलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऐसे में हेमिल्टन के सेडन पार्क में टेलर सोमवार सुबह उतरे तो राष्‍ट्रगान के दौरान भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलकते हुए दिखे. इस दौरान उनके तीन बच्‍चे भी वहां मौजूद थे.

रॉस टेलर ने दिसंबर में ही यह ऐलान कर दिया था कि न्‍यूजीलैंड के मौजूदा गर्मियों के सीजन के बाद वो सभी फॉर्मेट में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे. बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद वो पहले ही टेस्‍ट क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुके हैं. अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरे हैं. आज नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खत्‍म होने के बाद वो पूरी तरह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. रॉस टेलर ने अपने आखिरी मुकाबले में 16 गेंदों का सामना कर 14 रन बनाए.

TRENDING NOW

38 साल के रॉस टेलर ने अपने करियर के दौरान न्‍यूजीलैंड के लिए 112 टेस्‍ट में 7,683 रन बनाए. इसी तरह वनडे में 235 मैचों में 8,593 रन और टी20 में 102 मैचों में 1909 रन बनाए.