×

SA vs SL, T20 World Cup 2021: Kagiso Rabada का 'बुलेट थ्रो', एक हाथ से किया बल्लेबाज को OUT

SA vs SL, T20 World Cup 2021: ये वाकया श्रीलंका की पारी के 9वें ओवर का है, जिसमें बतौर फील्डर कगिसो रबाडा ने दिल जीत लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 30, 2021 6:11 PM IST

T20 World Cup 2021 Sri Lanka vs South Africa: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट के 25वें मैच में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने फैंस का दिल जीत लिया. यह खिलाड़ी उस दौरान ना तो गेंदबाजी कर रहा था और ना ही बल्लेबाजी, लेकिन बतौर फील्डर उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी को दंग कर दिया. कगिसो रबाडा ने ना सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि अपनी टीम को बड़ा विकेट भी दिलाया.

ये वाकया श्रीलंका की पारी के 9वें ओवर का है. केशव महाराज (Keshav Maharaj) की पांचवीं गेंद को चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने लेग साइड की ओर खेला, जिसके बाद वह दो रन चुराने की कोशिश में दौड़ पड़े. असलांका ने एक रन पूरा कर लिया था, लेकिन यहां एक और रन अपने खाते में जोड़ने की कोशिश उन्हें भारी पड़ गई.

बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे कगिसो रबाडा ने तेजी से दौड़ते हुए बॉल को एक हाथ से पकड़ा और सीधे विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों पर फेंका. डिकॉक ने कोई गलती नहीं की और उन्होंने स्टंप्स बिखेर दिए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को विकेट मिल गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों का लक्ष्य दिया. पथुम निसानका ने 58 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली. श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 142 रन पर सिमट गई.

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को बड़े स्कोर तक बढ़ने नहीं दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस को सर्वाधिक तीन-तीन विकेट मिले, जबकि एनरिक नॉर्टजे ने 2 शिकार किए.