×

कोई एटीट्यूड नहीं... टीम से बाहर चल रहे Shikhar Dhawan ने शेयर किया Video

शिखर धवन लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. धवन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Dec 04, 2021, 12:18 PM (IST)
Edited: Dec 04, 2021, 12:18 PM (IST)

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 विश्व कप-2021 के लिए नहीं चुना गया था. धवन ने जुलाई 2021 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. धवन लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

शिखर धवन इस वीडियो में बता रहे हैं कि उनमें एटीट्यूड नहीं है. धवन ने पंजाबी में कहा, “एटीट्यूड नी हैगा, पर डब के भी नहीं रहदा किसी तोह.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

TRENDING NOW

शिखर धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 2315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक, 5 अर्धशतक जड़े हैं. बात अगर 145 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 8 बार नाबाद रहते हुए धवन 6105 रन बना चुके हैं. एकदिवसीय मैचों में धवन 17 सेंचुरी और 33 फिफ्टी लगा चुके हैं. वहीं टी20 के 68 मुकाबलों में शिखर 10 अर्धशतक की मदद से 1759 रन बना चुके हैं.