This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
South Africa ने किया टीम का ऐलान, India के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
India A tour of South Africa: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच इस शृंखला का आयोजन 23 नवंबर से नौ दिसंबर तक मैंगांग ओवल में होगा.
Written by India.com Staff
Last Published on - November 11, 2021 5:57 PM IST

South Africa A vs India A: भारत और साउथ अफ्रीका की ‘ए’ टीमें 23 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. ब्लोमफोंटेन के मैंगुंग ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाली इस शृंखला में 3 मुकाबले होंगे. भारत ने साउथ अफ्रीका के इस दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है. भारतीय टीम की कमान प्रियांक पांचाल के हाथों में है, जबकि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) भी इस टीम का हिस्सा है. वहीं अब साउथ अफ्रीका ने भी टीम का ऐलान कर दिया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने आगामी चार दिवसीय तीन मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. घरेलू टीम की अगुआई 32 साल के सलामी बल्लेबाज पीटर मलान (Pieter Malan) करेंगे.
यह सीरीज खिलाड़ियों के लिए भारत के आगामी दौरे से पहले सीनियर टीम में जगह बनाने का मौका मुहैया कराएगी. सीएसए के चयनकर्ताओं के समन्वयक विक्टर एमपिटसांग ने भारतीय टीम के दौरे से पहले इस श्रृंखला की महत्ता पर जोर दिया है.
SQUAD ANNOUNCEMENT 📣
Pieter Malan will captain the 14-man SA ‘A’ four-day squad for the upcoming 3-match series against India ‘A’ 🏏
All matches will take place at Mangaung Oval in Bloemfontein from 23 November – 9 December.#SAAvINDA #BePartOfIt pic.twitter.com/FBpqNp27c8
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) November 11, 2021
South Africa ‘A’ squad: पीटर मलान (कप्तान), सरेल इरवी, डोमिनिक हेंड्रिक्स, रेनार्ड वैन टोन्डर, सिनेथेम्बा केशिले, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेन्सन, मिगेल प्रिटोरियस, बेउरन हेंड्रिक्स, लूथो सिपमला, ग्लेनटन स्टुरमैन, जॉर्ज लिंडे, जेसन स्मिथ, टोनी डी जोरजी.
India ‘A’ squad: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईस्वरन, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला.
South Africa A vs India A Full Schedule:
23-26 नवंबर: पहला चार दिवसीय मैच (मैंगुंग ओवल स्टेडियम, ब्लोमफोंटेन)
29 नवंबर-2 दिसंबर: दूसरा चार दिवसीय मैच (मैंगुंग ओवल स्टेडियम, ब्लोमफोंटेन)
TRENDING NOW
6-9 दिसंबर: तीसरा चार दिवसीय मैच (मैंगुंग ओवल स्टेडियम, ब्लोमफोंटेन)