×

SRH vs MI Head to Head IPL 2021: हैदराबाद-मुंबई के बीच अबतक हुए हैं 17 मैच, जानें किसका पलड़ा है भारी ?

SRH vs MI Head to Head IPL 2021: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स से कड़ी टक्‍कर मिल रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 8, 2021 2:02 PM IST

SRH vs MI Head to Head IPL 2021: Sunrisers Hyderabad Mumbai Indians 

आईपीएल 2021 में शुक्रवार को पहली बार दो मुकाबले शाम साढ़े सात बजे होने वाले हैं. लीग स्‍टेज के मैचों के अंतिम दिन ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है. अंक तालिका पर नजर डालें तो हैदराबाद प्‍वाइंट्स टेबल पर हाशिए पर है और वो पहले ही प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस अभी भी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ करीबी जंग लड़ती नजर आ रही है.

मुंबई ने अपने पिछले ही मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को महज 8.2 ओवर में आठ विकेट से मात दी थी. इस बड़ी जीत के बावजूद मुंबई अभी भी नेट रनरेट के मामले में कोलकाता से करीब 0.200 प्‍वाइंट्स पीछे हैं. मुंबई अगर इस मैच में हैदराबाद को कुछ इसी तर्ज पर मात दे देती है तो उनकी प्‍लेऑफ की टिकट पक्‍की हो जाएगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए प्‍लेऑफ के नजरिए से ये मैच काफी महत्‍वपूर्ण नजर आ रहा है.

मुंबई बनाम हैदराबाद (SRH vs MI Head to Head)

TRENDING NOW

आईपीएल में दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मामले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही बराबरी पर नजर आते हैं. मुंबई और हैदराबाद के बीच साल 2013 से अबतक कुल 17 मैच खेले गए हैं. इनमें से सात आठ मैचों में मुंबई और आठ मैचों में हैदराबाद को जीत मिली. इस दौरान एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच आईपीएल के 55वें मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसका रिकॉर्ड बेहतर हो जाएगा.