×

श्रीलंका ने Niroshan Dickwella, Kusal Mendis और गुणातिलका से एक साल का बैन 5 महीने में हटाया

पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका के ये तीन खिलाड़ी बायो बबल तोड़कर इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते दिखे थे, जिसके बाद इन पर 1 साल का बैन लगाया गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 8, 2022 9:31 AM IST

श्रीलंका के तीन सीनियर क्रिकेटर निरोशान डिकवेला (Niroshan Dickwella), कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और गुणातिलका को अपने क्रिकेट बोर्ड से बड़ी राहत मिल गई है. तीनों खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध था, जिसके श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 5 महीने बाद ही खत्म कर दिया है. तीनों खिलाड़ी पिछले साल श्रीलंका टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. यहां इन तीनों खिलाड़ियों ने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) का उल्लंघन किया था और तीनों इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते दिखाई दिए थे, जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं.

तब बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया था. बोर्ड ने कहा कि तीनों खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है.

एसएलसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट ने तीनों खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर लगाया गया एक साल का निलंबन तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है.’

बयान में कहा गया है, ‘यह फैसला खिलाड़ियों के आग्रह पर किया गया है. इस अनुरोध के आधार पर एसएलसी ने निलंबन के दौरान इन खिलाड़ियों को परामर्श देने वाले चिकित्सकों की रिपोर्ट हासिल की. इस रिपोर्ट के आधार पर एसएलसी की कार्यकारी समिति ने तीनों खिलाड़ियों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया.’

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)