×

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 Semi-Final: हैदराबाद को बुरी तरह रौंदकर तमिलनाडु ने बनाई फाइनल में जगह

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 Semi-Final: हैदराबाद की टीम सेमीफाइनल से पहले तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 20, 2021 3:03 PM IST

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 Semi-Final:  सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफभ्‍ 2021-22 के पहले सेमीफाइनल मैच में पिछली बार की चैंपियन तमिलनाडु की टीम ने हैदराबाद पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जीत के हीरो तेज गेंदबाज पी सरवन कुमार रहे जिन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर हैदराबाद के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. बल्‍लेबाजी के दौरान तमिलनाडु ने 34 गेंद पहले ही मुकाबला अपने नाम कर दिया. दूसरा सेमीफाइनल इस वक्‍त कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम 22 नवंबर को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

तमिलनाडु की टीम के कप्‍तान विजय शंकर ने टॉस जीतने के बाद हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाने का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. हैदराबाद की टीम इस टूर्नामेंट में अबतक अजेय थी. उसे कोई भी टीम अबतक हरा नहीं पाई थी. आज ये टीम 18 . 3 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई. तनय त्यागराजन ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिन्होंने 24 गेंद में 25 रन बनाये .

सरवन ने शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजकर हैदराबाद को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी . विरोधी कप्तान तन्मय अग्रवाल एक और तिलक वर्मा आठ रन बनाकर आउट हो गए . सरवन ने 21 रन देकर पांच विकेट लिये जो तमिलनाडु के लिये दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है .

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 Semi-Final: हैदराबाद ने 6 . 2 ओवर में पांच विकेट 30 रन पर गंवा दिये थे . रवि तेजा को एम मोहम्मद ने नौ रन पर आउट किया तब स्कोर 39 रन था . तनय और चामा मिलिंद (आठ) ने कुछ देर टिककर खेलते हुए हैदराबाद को 90 रन तक पहुंचाया.

तमिलनाडु के लिये लेग स्पिनर एम अश्विन ने चार ओवर में 13 रन देकर दो और एम मोहम्मद ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिये .

TRENDING NOW

जवाब में तमिलनाडु ने तीसरे ही ओवर में एन जगदीशन (1) का विकेट गंवा दिया . इसी ओवर में सी हरि निशांत (14) भी रक्षण रेड्डी का शिकार हुए. इसके बाद बी साइ सुदर्शन (नाबाद 34) और कप्तान शंकर (43) ने तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया.