×

Mayank Agarwal ने जिस ढंग से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की वह बड़ी उपलब्धि है: Sanjay Bangar

Mayank Agarwal ने मुश्किल पिच पर अपना जज्बा दिखाया और पेसर्स को उन्होंने संभलकर तो स्पिनर्स पर अटैकिंग रवैया अपनाया, जो काबिले तारीफ था: Sanjay Bangar

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 10, 2021 1:10 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मुंबई टेस्ट में एक बार फिर से खुद को साबित कर यह दर्शा दिया है कि उनके अंदर रनों की भूख पर कोई असर नहीं पड़ा है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका फ्लॉप होना बस एक खराब दौर था, जिससे वह अब पार पा चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) इस दाएं हाथ के बल्लेबाज की उम्दा वापसी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज की टेस्ट क्रिकेट में यह वापसी बड़ी उपलब्धि है.

मयंक अग्रवाल जब बीते साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैटिंग में फ्लॉप हुए तो उन्हें इसके बाद टीम इंडिया के प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर उनकी वापसी का चांस था, लेकिन यहां प्रैक्टिस के दौरान उनके सिर पर गेंद लग गई और वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पुख्ता कर ली.

इसके बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी का मौका मिला. कानपुर टेस्ट में वह फ्लॉप रहे लेकिन मुंबई टेस्ट में उन्होंने शतक और अर्धशतक जड़कर दिखा दिया कि उनके अंदर रन बनाने का माद्दा अभी बाकी है.

उनकी वापसी से उत्साहित टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने उनकी जमकर तारीफ की. बांगड़ ने कहा, ‘मयंक अग्रवाल का बल्लेबाज स्टाइल सराहनीय था. उन्होंने बेहद प्रभावी ढंग से वानखेड़े मैदान की पिच का सामना किया, जिस पर काफी टर्न और उछाल था. जिस ढंग से उन्होंने टिम साउदी के खिलाफ रणनीति बनाई वह मैच का हाईलाइट था.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘क्योंकि साउदी ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने कानपुर टेस्ट में हमें काफी परेशान किया था. मयंक ने पेसर्स के खिलाफ काफी अनुशासन दर्शाया और स्पिनर के खिलाफ जमकर रन बटोरे. खासतौर से एजाज पटेल (Ajaz Patel) के खिलाफ. वह बेखौफ अंदाज स्पिनर्स के खिलाफ हवा में शॉट्स खेल रहे थे. वह उन्हें क्रीज से बाहर निकलकर मार रहे थे और इसलिए मैं मानता हूं कि उनकी वापसी एक बड़ी उपलब्धि है.’