Advertisement
Vijay Hazare Trophy में सलामी बल्लेबाज की विस्फोटक पारी, 20 बाउंड्री की मदद से जड़े 164 रन
Vijay Hazare Trophy 2021-22, Andhra vs Vidarbha, विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 123 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 164 रन बनाए.
Vijay Hazare Trophy 2021-22, Andhra Pradesh vs Vidarbha, Round 2, Elite Group A: विदर्भ और आंध्र प्रदेश के बीच 9 दिसंबर को मुंबई (Brabourne Stadium, Mumbai) में ग्रुप-ए का मुकाबला खेला गया, जिसमें विदर्भ ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अथर्व तायड़े (Atharva Taide) ने 123 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 164 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम को आसान जीत हासिल हुई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए. 36 के स्कोर तक टीम ने अश्विन हेब्बर (2) और श्रीकर भरत (18) के विकेट गंवा दिए थे. यहां से सीआर गणेश्वर ने रिकी भुईं (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला.
गणेश्वर ने अंबाती रायुडू के साथ पांचवें विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से आंध्र प्रदेश 200 पार पहुंच गया. रायुडू 53 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गणेश्वर ने 93 रन बनाए. इनके अलावा तपस्वी ने नाबाद 45 रन टीम के खाते में जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से यश ठाकुर और आदित्य सरवते ने 3-3 शिकार किए.
विशाल टारगेट का पीछा करते हुए विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अथर्व तावड़े और कप्तान फैज फैजल ने पहले विकेट के लिए 52 रन जुटाए. फैज 26 के स्कोर पर आउट हुए, जिसके बाद तायड़े ने गणेश सतीश के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. गणेश सतीश ने 43 रन की पारी खेली.
अथर्व ने यश राठौड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए अटूट 108 रन की साझेदारी करते हुए टीम को महज 41.4 ओवर में जीत दिला दी. अथर्व ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 15 चौके और 5 छक्के जड़े. आंध्र प्रदेश की ओर से स्टीफन और हरिशंकर रेड्डी को 1-1 विकेट हाथ लगा.
COMMENTS