×

रुतुराज गायकवाड़ ने Vijay Hazare में की Virat-Prithvi की बराबरी, 5 मैचों में ठोके 4 शतक

रुतुराज गाकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक औसत, सर्वाधिक शतक बनाकर डटे हुए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 14, 2021 5:08 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021-22) के इतिहास में महाराष्‍ट्र की टीम के कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक नया इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में चार शतक जड़ दिए. उनके पास अबतक पांच मैचों में चार शतक हो गए हैं. वो एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बराबर पहुंच गए हैं. विराट ही नहीं बल्कि पृथ्‍वी शॉ और देवदत्‍त पडीक्‍कल भी पहले एक टूर्नामेंट में चार शतक जड़ चुके हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास (History of Vijay Hazare Trophy) में नया कीर्तिमान स्‍थापित करने का मौका अब रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास है. अभी टूर्नामेंट में महाराष्‍ट्र के पांच ही मुकाबले हुए हैं. अगर गायकवाड़ एक और शतक अपने नाम कर लेते हैं तो विजय हजारे के एक टूर्नामेंट में पांच शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो वो अबतक खेले पांच मैचों में 150 से अधिक की औसत से 603 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 168 रन है. आज चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गायकवाड़ ने 125 गेदों पर नाबाद 155 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्‍ले से 10 चौके और छह छक्‍के निकले. इस शानदार प्रदर्शन के बल पर महाराष्‍ट्र को 61 रन से जीत मिली. महाराष्‍ट्र को अबतक खेले पांच में से चार में जीत मिली है.

TRENDING NOW

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने चुना था. अच्‍छे प्रदर्शन के आधार पर उन्‍हें फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन भी किया है. यही वजह है कि इस साल विजय हजारे ट्रॉफी से पहले उन्‍हें महाराष्‍ट्र ने अपनी टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया.