×

IND vs SA- केपटाउन टेस्ट में भारत के प्रदर्शन से नाराज हुए बैटिंग कोच, बोले- खराब खेली टीम

विराट कोहली का अनुशासन उम्दा था लेकिन बाकी टीम के प्रदर्शन ने निराश किया आज हम बहुत खराब खेले: विक्रम राठौड़

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 11, 2022 11:23 PM IST

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर नजर आया और पूरी टीम सिर्फ 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हालांकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) संयम और अनुशासन से भरपूर 79 रनों की पारी खेली. लेकिन विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा ही 43 रन बना पाए टीम का कोई और बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाया. दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने इस पर निराशा व्यक्त की और टीम के प्रदर्शन को ‘काफी खराब’ करार दिया.

हालांकि उन्होंने कप्तान विराट कोहली के खेल की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनका अनुशासन काबिले तारीफ था. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज विराट की पूरी पारी के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर ललचाती गेंदों पर विराट की परीक्षा लेते हुए दिखाई दिए लेकिन विराट टस से मस नहीं हुए. हालांकि सामने वाले छोर पर जब विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा, तब विराट 9वें विकेट के रूप में कगिसो रबाडा शिकार बन गए. रबाडा ने आखिरकार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर उन्हें अपना शिकार बनाया.

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली को ऑफ साइड खेल में और अधिक अनुशासित होने का फायदा मिला. राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया बातचीत में कहा, ‘कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे, वह नेट पर अच्छा कर रहे थे, वह मैच में भी अच्छे दिख रहे थे, वह अच्छी शुरुआत हासिल कर रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘आज एक अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित थे, वह इसे बड़ी पारी में बदल सकते थे, लेकिन वह जिस तरह से खेले, मैं उससे खुश था. वह हालांकि पूरी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे.’

उन्होंने कहा, ‘ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है. लेकिन हम काफी खराब खेले. हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे.’

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)