×

West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज के हाथों ऑस्ट्रेलिया गंवा चुका टी20 सीरीज, दौरे से हटने पर Daniel Sams को नहीं कोई अफसोस

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स का कहना है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से हटने का दुख नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 16, 2021 4:31 PM IST

West Indies vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है. वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज पर 3-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. शृंखला का अंतिम मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद 20 से 24 जुलाई तक वनडे सीरीज का आयोजन होगा. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स पहले ही सीमित ओवरों की इस शृंखला से अपना नाम वापस ले चुके थे. अपनी टीम के इस बुरे हश्र का उन्हें कोई अफसोस नहीं है.

डेनियल सैम्स का कहना है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से हटने का दुख नहीं है क्योंकि वह इससे मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं की वजह से हटे थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विंडीज दौरे पर है. सैम्स इस दौरे से हट गए थे.

सैम्स ने कहा, “मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है. मुझे इसका ख्याल आया था लेकिन अंत में मैंने यह फैसला आगे को देखते हुए लिया. परिवार सबसे ज्यादा जरूरी होता है और इसके बाद मेरा मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है. मैंने यह फैसला घर जाने के लिए किया जिससे लंबे समय तक सही रहूं. मैं वहां जाना पसंद करता लेकिन मेरे ख्याल से यह मेरे तथा मेरे परिवार के लिए सही फैसला है.”

सैम्स ने भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक चार मैच खेले हैं. वह इस बारे में अनिश्चित हैं कि खिलाड़ी इतने लंबे बायो बबल में किस तरह ढल रहे हैं. सैम्स ने कहा, “यह ऐसा है जिसमें हम ढले नहीं है लेकिन हमें इसमें ढलना होगा और खुद को इसके लिए तैयार करने के प्लान ढूंढने होंगे. यह ऐसा है जिसके बारे में सोचता हूं लेकिन मुझे खुद को बबल में ढालना होगा.”

West Indies vs Australia (5 T20I, 3 ODI):

9 जुलाई पहला T20I, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया

10 जुलाई दूसरा T20I, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया

12 जुलाई तीसरा T20I, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया

14 जुलाई चौथा T20I, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया

16 जुलाई पांचवां T20I, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया

20 जुलाई पहला वनडे, किंगस्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

22 जुलाई दूसरा वनडे, किंगस्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

TRENDING NOW

24 जुलाई तीसरा वनडे, किंगस्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस