×

West Indies vs Pakistan, 2nd T20I: Mohammad Rizwan का टी20 फॉर्मेट में तहलका, कोई बल्लेबाज ना कर सका ऐसा

West Indies vs Pakistan, 2nd T20I: इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 46 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 1, 2021 9:38 AM IST

West Indies vs Pakistan, 2nd T20I: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7 रन से जीत हासिल की. इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 36 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसके साथ उन्होंने टी20 फॉर्मेट में बादशाहत कायम की हुई है. मोहम्मद रिजवान इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बना चुके हैं. रिजवान ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2021 में इस फॉर्मेट में 500 के आंकड़े को छुआ.

मोहम्मद रिजवान इस वर्ष टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने साल 2021 में अब तक 14 पारियों में कुल 752 रन बना लिए हैं, जबकि बाबर आजम इतनी ही पारियों में 523, जबकि वेस्टइंडीज के इविन लुइस 13 इनिंग में 384 रन अपने नाम कर चुके हैं.

बता दें कि निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के बावजूद वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने सात रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. बायें हाथ के बल्लेबाज पूरन ने छह छक्कों और चार चौकों समेत 33 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर वेस्टइंडीज को चार विकेट पर 150 रन तक पहुंचाया.

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये थे. कप्तान बाबर आजम ने 51 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 26 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं ड्वेन ब्रावो ने मोहम्मद हफीज और फखर जमां को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. पाकिस्तान ने आखिरी चार ओवरों में छह विकेट गंवाये.

TRENDING NOW

जवाब में वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर एक विकेट लिया. वेस्टइंडीज के एविन लुईस 33 गेंद में 35 रन बनाकर चोट के कारण बाहर हो गए. उस समय वेस्टइंडीज को छह ओवर में 82 रन की जरूरत थी. कीरोन पोलार्ड जहां तेजी से रन नहीं बना सके, वहीं पूरन ने अच्छे स्ट्रोक्स लगाए. इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके. बारबाडोस में पहला वनडे बारिश के कारण नहीं हो सका था. अगले दो मैच रविवार और मंगलवार को गयाना में ही होंगे.