×

IPL 2022- चोट के कारण लंबे ब्रेक पर ऐसा लगा, जैसे मैं अपना कॉन्ट्रैक्ट खो दूंगा: Jofra Archer

जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट से जूझने के कारण लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं. उन्हें इस बार लग रहा था कि कहीं वह इस बार ECB का कॉन्ट्रैक्ट न गंवा दें.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 5, 2022 7:11 PM IST

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) लंबे समय से कोहनी की चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. इतने लंबे ब्रेक के चलते उन्हें लगा कि कहीं वह इस बार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से मिलने वाला अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न गंवा दें. आर्चर ने अपनी कोहनी की चोट की दो बार सर्जरी कराई है और वह लंबे समय तक पुनर्वास में हैं. आर्चर मार्च 2021 में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं और आखिरी बार उनको उसी वर्ष जुलाई में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में देखा गया था.

इसके बाद उनकी कोहनी की पुरानी चोट को ठीक करने के लिए दो सर्जरी की गईं, जिसने उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) और एशेज से बाहर कर दिया था. डेली मेल के लिए आर्चर ने कहा, ‘इस तरह की स्थिति में, जब आपको ऑपरेशन के लिए मजबूर किया जाता है, तो आप इस बारे में सोचते हैं कि क्या आप फिर से क्रिकेट खेल पाएंगे. क्या आप सभी प्रारूपों में भी खेलने में सक्षम होंगे, लेकिन ईसीबी ने मुझे आश्वासन दिया जिससे मुझे काफी शांति मिली.’

2019 से इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 17 वनडे और 12 टी20 खेलने वाले आर्चर ने कहा, ‘एक समय मैंने सोचा था कि जब चीजें ठीक नहीं चल रही थीं तो मैं अपना अनुबंध खो सकता हूं, लेकिन अब मुझे भविष्य के बारे में भरोसा है कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा.

आर्चर इस बात से खुश हैं कि लंबे समय से मैदान से दूर रहने के बाद वह फिर से क्रिकेट खेलने की सही राह पर हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछले मई में मेरे पहले ऑपरेशन के बाद मेरी दाहिनी कोहनी में कुछ असर नहीं हुआ. जाहिर है, मुझे पूरी तरह से पता नहीं चल रहा था कि तब तक मैंने गेंदबाजी शुरू नहीं की थी.’

उन्होंने कहा, ‘दूसरी सर्जरी के बाद ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने पुर्नवास के बाद कमबैक करने की हालत में हूं. अब, मुझे कोहनी की हालत जानने के लिए बस कुछ मैच खेलने की जरूरत है.

TRENDING NOW

27 वर्षीय आर्चर ने टिप्पणी की है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट सहित काउंटी क्रिकेट में उतरने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, जबकि उन्होंने खुलासा किया कि पिछले हफ्ते क्रिकेट के नए प्रबंध निदेशक रॉब की के साथ उनकी बातचीत हुई है.