×

Women World Cup 2022: WIw VS SAw- जीत की ओर था वेस्टइंडीज, बारिश ने फेरा पानी, कप्तान टेलर का झलका दर्द

वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज साउथ अफ्रीका पर हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. वह मैच में हावी भी था लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 24, 2022 8:54 PM IST

महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में गुरुवार को वेस्टइंडीज के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका था, जिसे बारिश ने धो दिया और अब नॉकआउट स्टेज में जाने की उसकी उम्मीदें अगर-मगर पर टिकी हैं. उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से बेसिन रिजर्व में था, जिसमें विंडीज टीम ने साउथ अफ्रीका की कमर शुरुआत से ही तोड़ दी थी और 10.5 ओवर के खेल में वह 61/4 मैच में हावी था. लेकिन बारिश ने 26 ओवर के मैच को पूरा होने नहीं दिया.

यह अब वेस्टइंडीज को अपने सभी लीग मैचों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें अब इंग्लैंड और भारत के कंधों पर टिकी हैं, जिन्हें अंतिम चार चरण में जगह बनाने के लिए क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.

वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा, ‘आज जो हम चाहते थे वैसा नहीं हुआ. लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते, कुछ ऐसा जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते. हम उम्मीद कर रहे थे कि हमारे पास एक मैच होगा. लेकिन अब, हमारे पास शायद कुछ नहीं है और उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका हमें मौका देने के लिए भारत को हराएं. यह ऐसी चीज है जिस पर हम नियंत्रण नहीं कर सकते लेकिन उम्मीद है कि यह हमारे हिसाब से चलेगी.’

टेलर ने साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम को तोड़ने के लिए तेज गेंदबाज चिनले हेनरी (3/19) और शमिलिया कॉनेल (1/18) की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज शानदार काम कर रहे हैं, चिनले के लिए, साउथ अफ्रीका के बारे में कुछ ऐसा है जो वह हमेशा अच्छा करती है, वह विकेट लेती है। वह शानदार लय में थी.’

टेलर ने टूर्नामेंट की यात्रा के बारे में कहा कि उनकी टीम के लिए थकान से रिकवरी करने का समय ज्यादा नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘जब आप यात्रा कर रहे होते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता है. यह कुछ ऐसा है, जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. लेकिन उम्मीद है कि यह हमारे रास्ते पर जाएगा. अगर हम सेमीफाइनल में जाते हैं, तो आपको बस मैदान पर बेहतर करना होगा.’

TRENDING NOW

(इनपुट: एजेंसी)