×

Women's Big Bash League: Sydney Thunder की ओर से खेलेंगी Smriti Mandhana और Deepti Sharma

Women's Big Bash League: बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 26, 2021 2:19 PM IST

Women’s Big Bash League: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा महिला बिग बैश लीग (WBBL) के सातवें टूर्नामेंट में गत चैंपियन सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की ओर से खेलने जा रही हैं. इस लीग की शुरुआत 14 अक्टूबर से होने जा रही है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ी सीरीज समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगी.

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने शुक्रवार को मैकॉय में मेजबान टीम के खिलाफ 94 गेंद में 86 रन की पारी खेली. पच्चीस साल की मंधाना इससे पहले डब्ल्यूबीबीएल में होबार्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट की ओर से खेल चुकी हैं जबकि ऑलराउंडर दीप्ति पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं.

सिडनी थंडर के कोच ट्रेवर ग्रिफिन ने रविवार को कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के जुड़ने से खिताब की रक्षा के लिए उतरने वाली उनकी टीम मजबूत होगी.

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज की है. युवा यस्तिका भाटिया के करियर के पहले अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर उसके लगातार 26 मैचों में जीत के क्रम को रोक दिया. भारतीय महिला टीम ने शृंखला 1-2 से गंवा दी लेकिन क्लीनस्वीप से बचने में सफल रही.

TRENDING NOW

आस्ट्रेलिया के 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यस्तिका ने 69 गेंद में 64 जबकि शेफाली ने 91 गेंद में 56 रन की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने तीन गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 266 रन बनाकर जीत दर्ज की.