×

Women's World Cup: वेस्टइंडीज ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, Stafanie Taylor के हाथों में कमान

वेस्टइंडीज ने महिला विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. स्टेफनी टेलर के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि अनीसा मोहम्मद जैसी अनुभवी गेंदबाज टीम का साथ देंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 20, 2022 3:50 PM IST

Women’s World Cup: 4 मार्च से तीन अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में महिला वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज महिला टीम की कमान स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) के हाथों में है, जबकि ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed) को उप कप्तान बनाया गया है. अनीसा मोहम्मद अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रही हैं. वेस्टइंडीज 4 मार्च को तौरंगा के बे ओवल में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा. अनीसा मोहम्मद 300वां अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने से महज एक कदम दूर हैं. वहीं मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करने वाली लेग स्पिनर एफी फ्लेचर को भी टीम में शामिल किया गया है.

राशदा विलियम्स को डेब्यू का मौका

वेस्टइंडीज टीम में पांच युवा खिलाड़ियों स्पिनर करिश्मा रामहरक, तेज गेंदबाज आलिया एलीने, तेज गेंदबाज चैरी आन फ्रेजर, ऑलराउंडर चिनेले हेनरी और सलामी बल्लेबाज राशदा विलियम्स को शामिल किया गया है जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगी.

टूर्नामेंट के कोविड-19 नियमों के तहत वेस्टइंडीज ने टीम के साथ यात्रा करने वाली तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा भी की जो केसिया शुल्ट्ज, मेंडी मांगरू और जेनीलिया ग्लास्गो होंगी. खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद अपना पृथकवास पूरा कर चुकी हैं.

West Indies Squad:

TRENDING NOW

स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, आलिया एलीने, शेमाइन कैंपबेल, शामीलिया कोनेल, डियांड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, चैरी आन फ्रेजर, चिनेले हेनरी, काइसिया नाइट, हेली मैथ्यूज, चेडीन नेशन, करिश्मा रामहरक, शकीरा सेलमन और राशदा विलियम्स. रिजर्व खिलाड़ी: केसिया शुल्ट्ज, मेंडी मांगरू और जेनीलिया ग्लास्गो.