×

IND vs NZ: मैच में एक भी गेंद नहीं होने से विराट हैं निराश, लेकिन..

भारत-न्‍यूजीलैंड मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 13, 2019, 08:04 PM (IST)
Edited: Jun 13, 2019, 08:14 PM (IST)

विश्‍व कप 2019 में नॉटिंघम में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया। मैच के दौरान टॉस तक नहीं हो सका। तमाम कवायदों के बावजूद अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली मैच रद्द होने से निराश हैं।

पढ़ें:- मनजोत कालरा के माता-पिता के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

उन्‍होंने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मैच में एक भी गेंद नहीं होने से में निराश हूं। हमें प्रैक्टिस के लिए भी समय नहीं मिल पाया। एक खिलाड़ी के नजरिए से कहूं तो अगर फील्‍ड खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है तो मैच नहीं खेला जाना चाहिए। टूर्नामेंट के इस स्‍तर पर मैं कोई चोट नहीं देखना चाहता हूं। हम अच्‍छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम इस वक्‍त इस बात की चिंता नहीं कर रहे हैं कि प्‍वाइंट्स टेबल में हम कहां पर हैं।”

उन्‍होंने कहा, “विश्‍व कप के शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करने से हमें काफी आत्‍मविश्‍वास मिला है। कुछ प्रैक्टिस सेशन और मिलने के बाद हम एक बार फिर से अच्‍छी स्थिति में आ जाएंगे। यह मसला महज खेलने के लिए मैच मिलने का है।”

पढ़ें:- आखिरी क्यों ! रिषभ पंत को नहीं मिलेगी इंडियन टीम के ‘ड्रेसिंग रूम’ में एंट्री

TRENDING NOW

मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों का एक-एक अंक मिले हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया तीन मैच में दो जीत के साथ कुल पांच अंक लेकर चौथे से तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। न्‍यूजीलैंड की टीम सभी तीन मैच जीतकर पहले से ही अंक तालिका में टॉप पर थी। इस मैच के बाद भी वो पहले स्‍थान पर ही है। अब उसके सात अंक हो गए हैं।