This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
दीप्ति शर्मा के बचपन का सपना पूरा, UP पुलिस में मिला DSP का पद
महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का पुलिस अधिकारी बनने का सपना साकार हो गया है. उन्हें UP Police में डीएसपी नियुक्त किया गया है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 24, 2024 1:20 PM IST

नई दिल्ली। जीवन में कैरियर का अलग रास्ता चुनने के बावजूद पेशे को लेकर सपना पूरा करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला दीप्ति शर्मा खुशकिस्मत हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने डीएसपी बनाया है क्योंकि पुलिस अधिकारी बनना उनके बचपन का सपना था.
आगरा की रहने वाली दीप्ति को पिछले महीने उप्र पुलिस में डीएसपी बनाया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन करोड़ रूपये नकद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया. दीप्ति पिछले साल एशियाई खेल में स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी.
Humbled by the Chief Minister of UP @myogiadityanath recognized for excellence in the Asian Games and my appointment as DSP in UP Police. Forever grateful. 🙏✨🧡 #Asiangames2023 #Upgovernment #Award #DSP #gratefull #DS6 pic.twitter.com/G0TbtAfKnA
— Deepti Sharma (@Deepti_Sharma06) January 29, 2024
पुलिस अधिकारी बनने का हमेशा से था सपना
दीप्ति ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘मैं हमेशा से पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी. मुझे हमेशा लगता था कि यह कठिन काम है लेकिन मैं एक बाद वर्दी पहनकर महसूस करना चाहती थी कि कैसा लगता है.” उन्होंने कहा ,‘‘मेरे माता पिता ने भी मेरा समर्थन किया. मैं और मेरा परिवार इस सम्मान से बहुत खुश हैं.’’ दीप्ति को 2022-23 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिये बीसीसीआई के सालाना पुरस्कारों में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चुना गया था. उन्होंने इस दौरान 38 विकेट लिये और 313 रन बनाये.
TRENDING NOW
ऑफ स्पिनर दीप्ति बेंगलुरु में शुरू होने वाली आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए तैयार है जहां वह यूपी वारियर्स का हिस्सा हैं. UP का पहला मैच RCB के खिलाफ 24 फरवरी को खेला जाएगा.