×

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का हुआ ऐलान, यहां देखिए पूरा कार्यक्रम

भारत और साउथ अफ्रीका 10 दिसंबर से 07 जनवरी तक तीन T20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 14, 2023 7:46 PM IST

IND vs SA: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 10 दिसंबर से होगा.

दोनों टीमें 10 दिसंबर से 07 जनवरी तक तीन T20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. T20I सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में होगा. दूसरा और तीसरा T20I मैच क्रमशः 12 दिसंबर और 14 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क और डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पिंक डे वनडे की मेजबानी करेगा. दूसरा वनडे 19 दिसंबर को गकेबरहा में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार 21 दिसंबर को पार्ल के बोलैंड पार्क में होगा.

जनवरी में खत्म होगा दौरा

गांधी-मंडेला ट्राफी के लिए ‘फ्रीडम सीरीज’ के दो टेस्ट मैच सेंचुरियन (26 से 30 दिसंबर) और केपटाउन (तीन से सात जनवरी) में आयोजित होंगे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दोनों बोर्ड द्वारा जारी किये गये एक बयान में कहा, ‘‘ ‘फ्रीडम सीरीज’ सिर्फ इसलिए ही अहम नहीं है कि यह दो बेहतरीन टेस्ट टीम के बीच हो रही है बल्कि इसलिये भी है क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सम्मान में खेली जा रही है. ’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट और नव वर्ष टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के सबसे अहम मुकाबलों में शामिल है इसलिये यह कार्यक्रम विशेषकर इन तारीख को ध्यान में रखकर बनाया गया है.’’

भारत ने पिछली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 2021-22 में खेली थी जिसमें उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली अचानक अपने पद से हट गये थे और रोहित शर्मा ने यह जिम्मेदारी संभाली थी.

भारत का साउथ अफ्रीका टूर इस प्रकार है:-

T20I सीरीज

  • पहला मैच– 10 दिसंबर, हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम, डरबन
  • दूसरा मैच- 12 दिसम्बर, सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा (पोर्ट एलिजाबेथ)
  • तीसरा मैच- 14 दिसंबर, डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

वनडे सीरीज

  • पहला मैच– 17 दिसंबर, डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
  • दूसरा मैच- 19 दिसंबर, सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा (पोर्ट एलिजाबेथ)
  • तीसरा मैच- 21 दिसंबर, बोलैंड पार्क, पार्ल

टेस्ट सीरीज

TRENDING NOW

  • पहला टेस्ट मैच: 26 दिसंबर – 30 दिसंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट मैच: 03 जनवरी – 07 जनवरी, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन