×

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए CSA ने तैयार किया चार-सूत्री कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस महामारी की वजह से 16 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 1, 2020 3:06 PM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने दुनिया भर में फैली घातक कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में संगठन से जुड़े सभी लोगों की हर तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चार सूत्री रणनीति तैयार की है।

दक्षिण अफ्रीका में 16 अप्रैल तक लॉकडाउन है और ऐसे में सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिए योजना तैयार की। इसमें अंतरिम निदेशक ग्रीम स्मिथ ने भी हिस्सा लिया।

फॉल ने कहा, ‘‘इस समय स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। हमारी दुनिया में खेल बेहद महत्वपूर्ण चीज है और इससे कई लोगों की आजीविका चलती है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो विश्व अभी इससे भी बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है।’’

सीईओ ने कहा कि संगठन उनके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भलाई के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है और उसने चार सूत्री योजना बनाई है।

फॉल ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हमने चार सूत्री रणनीति बनाई है और इसमें पहली हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। दूसरा संदेश पहुंचाने के लिए अपने स्टार क्रिकेटरों का उपयोग करना। हमने अभी तक अपने अभियानों में ऐसा देखा भी है। ’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘तीसरा अपने स्टेकहोल्डर्स के संपर्क में रहना है ताकि हम ये पता कर सकें कि वे वर्तमान परिस्थिति से कैसे प्रभावित है और ये हमें कैसे प्रभावित कर सकता है। चौथा योजना से जुड़ा है। इसमें हम ये पता करेंगे कि कोविड-19 कैसे हम पर प्रभाव डालता है ओर इससे हमारी वित्तीय स्थिति कैसे प्रभावित होती है। इसके बाद दुनिया कभी पहले जैसी नहीं होगी।’’