×

'कैप्टन कूल' धोनी ने कहा- CSK से सीखी दबाव में शांत रहने की कला

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि उन्होंने इस टीम से मुश्किल हालात का सामना करना सीखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 4, 2020 1:41 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए प्रतिद्वंदी क्रिकेट में वापसी करने को तैयार दिग्गज भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने दबाव भरे हालातों का डटकर सामने करने की अपनी क्षमता का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिया है। सीएसके के कप्तान धोनी का कहना है कि इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें ना केवल एक बेहतर खिलाड़ी बनाया है बल्कि मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल हालातों का सामना करना भी सिखाया है।

सोमवार को चेन्नई पहुंचे धोनी को देखने के लिए सीएसके फैंस बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे और फिर टीम होटल में भी उन्हें साथी खिलाड़ियों की ओर से शानदार स्वागत मिला।

चेन्नई पहुंचने के बाद धोनी ने आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग चैनल से बातचीत में कहा, “सीएसके ने मुझे हर चीज में सुधार करने में मदद की है, चाहे एक अच्छा इंसान बनने में हो या अच्छा क्रिकेटर बनने में, मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल स्थितियों का सामना करने में और जब आप ऐसा कर लेते हैं तो शालीनता से पेश आने में।”

चेन्नई में रैना ने किया धोनी का स्वागत; भावुक हुए फैंस ने कहा

सीएसके फैंस धोनी को ‘थला’ कहकर बुलाते है, जिसे धोनी सम्मान की बात मानते हैं। उन्होंने कहा, “थला का मतलब होता है भाई, इसलिए मेरे लिए ये प्रशंसकों का मेरे प्रति प्यार, स्नेह और सम्मान है। जब भी मैं चेन्नई या दक्षिण भारत में आता हूं तो कोई भी मुझे मेरे नाम से नहीं बुलाया, वो मुझे ‘थला’ कहकर बुलाते हैं और जब कोई मुझे ‘थला’ कहकर बुलाता है तो वो मेरे प्रति प्यार और सम्मान दिखा रहा है लेकिन साथ ही वो सीएसके फैन भी है।”

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल से बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे धोनी आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में ये आईपीएल सीजन उनके लिए काफी अहम है।