×

CSK ने चेपॉक में जीता 50वां मैच, प्लेयर्स को मिला स्पेशल गिफ्ट, इस तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

इस खास जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेयर्स को टीम मैनजमेंट की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया गया, वहीं लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद धोनी सहित चेन्नई के खिलाड़ियों ने फैंस का आभार जताया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 12, 2024 10:51 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की तरफ अपना कदम बढ़ाया है. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में पूरी तरह सुपर किंग्स का दबदबा रहा. राजस्थान की टीम को 141 रन पर रोकने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद 42 रन की मदद से 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. चेन्नई की चेपॉक में यह 50वीं जीत है, इस खास मौके पर टीम के खिलाड़ियों को स्पेशल गिफ्ट मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम किसी एक स्थान पर 50 से अधिक मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी अपने होम ग्राउंड पर 50 से अधिक जीत दर्ज कर चुकी है.

IPL में एक स्थान पर किसी टीम की सर्वाधिक जीत

52 – केकेआर (कोलकाता)
52 – एमआई (मुंबई )
50 – सीएसके (चेन्नई)
42 – आरसीबी (बेंगलुरु)
37 – आरआर (जयपुर)

एक साथ नजर आए धोनी और रैना

इस खास जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेयर्स को टीम मैनजमेंट की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया गया, वहीं लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद धोनी सहित चेन्नई के खिलाड़ियों ने फैंस का आभार जताया. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी धोनी के साथ नजर आए. दो दिग्गज खिलाड़ियों की मुलाकात ने फैंस का दिल भी जीता.

चेन्नई को मिली सीजन की सातवीं जीत

इस सीजन की सातवीं जीत से चेन्नई 14 अंक लेकर चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गयी और खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा, राजस्थान रॉयल्स 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, उसकी यह लगातार तीसरी हार थी.