×

IPL 2019: चेन्‍नई ने इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को किया बाहर

आईपीएल 2019 के लिए ऑक्‍शन की प्रक्रिया अगले महीने दिसंबर में शुरू होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 14, 2018 9:01 PM IST

आईपीएल 2019 के लिए निलामी की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होनी है। इससे पहले आईपीएल 2018 की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने 2019 सीजन के लिए 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चेन्नई ने खिताब जीतने वाली अपनी टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ियों के रिलीज किया है।

दो साल के बैन के बाद वापसी करते हुए सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2018 का खिताब जीता था। टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों कनिष्क सेठ और क्षितिज शर्मा को रिलीज किया है।

फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक आईपीएल गवर्निंग बॉडी को अगले आईपीएल 2019 के लिए नीलामी के लिए अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की जानकारी देनी है। चोटिल आलराउंडर केदार जाधव के विकल्प के तौर पर चुने गए इंग्लैंड के आलराउंडर डेविड विली को टीम में बरकरार रखा गया है। जाधव को पहले मैच में ही चोट लग गई थी और वह बाकी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस आलराउंडर को हालांकि टीम में बरकरार रखा गया है।

वुड को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था जबकि कनिष्क और क्षितिज एक भी मैच में नहीं खेले। सीएसके ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा को 2018 की नीलामी से पहले रिटेन किया था और ड्वेन ब्रावो तथा फाफ डु प्लेसिस के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया।

टीम ने न्यूजीलैंड के आलराउंडर मिशेल सेंटनर का विकल्प नहीं मांगा था जो चोटिल हो गए थे। सीएसके सूत्रों के अनुसार सेंटनर टीम में वापसी करेंगे। इस साल नीलामी में सीएसके के पास साढ़े आठ करोड़ रुपये होंगे इसमें छह करोड़ 50 लाख रुपये पिछले सीजन के हैं जबकि इस सीजन में अतिरिक्त दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)