×

CSK vs KKR: चेपॉक में सीएसके की हार की हैट्रिक, धोनी भी नहीं पलट पाए टीम की किस्मत

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर चेपॉक में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. धोनी भी टीम की किस्मत पलट नहीं पाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 11, 2025 10:27 PM IST

KKR Beat CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का हाल आईपीएल 2025 में आज भी ठीक नहीं हो पाया है. सीएसके अपने बुरे दौर को पीछे नहीं छोड़ पाई है और टीम को आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

यह चेन्नई सुपर किंग्स की अपने घर चेपॉक में लगातार तीसरी हार है. टीम के कप्तान आज महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी हालांकि इसके बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदल पाई और आज का हाल और भी बुरा रहा. केकेआर के लिए इस मैच में जीत के हीरो सुनील नरेन रहे. उन्होंने गेंदबाजी में 3 बड़े शिकार किए जबकि बल्ले से उन्होंने तूफानी 44 रन की पारी खेली.

धोनी भी नहीं बदल पाए चेन्नई की किस्मत

महेंद्र सिंह धोनी ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान बने थे. उनकी कप्तानी में कमबैक देख सबको ऐसा लगा था कि चेन्नई सुपर किंग्स यहां से वापसी करेगी और टीम जीत की राह पर वापस लौट आएगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया टीम की किस्मत आज भी नहीं बदली और उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. टीम की बल्लेबाजी इस मैच में और सभी मैचों से भी बुरी रही. पूरी टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाए.

फिरकी के जाल में फंसी सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले केकेआर के फिरकी के जाल में बुरी तरह फंसते हुए नजर आई. केकेआर के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट सुनील नरेन ने लिए. सुनील ने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. नरेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी गेंद से कहर बरपाया वरुण ने अपने स्पेल में 22 रन देकर 2 विकेट झटके. इन दो फिरकी के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. इन सब भी शानदार गेंदबाजी के दमपर केकेआर ने शानदार जीत अर्जित की.

TRENDING NOW

आईपीएल में सीकेएस का पहली पारी में सबसे कम स्कोर

97 बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े, 2022
103/9 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई, 2025*
109 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2008
110/8 बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली, 2012