×

CSK vs RR: राजस्‍थान की जीत में इन पांच खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका

चेन्‍नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 30 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Oct 20, 2020, 12:06 AM (IST)
Edited: Oct 20, 2020, 12:35 AM (IST)

अबू धाबी के शेख जायद स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने सात विकेट से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर जीत दर्ज की. 10 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर अब राजस्‍थान की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर आ गई है. जानें कौन हैं राजस्‍थान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पांच खिलाड़ी.

जोस बटलर: 126 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्‍थान की टीम ने महज 28 रन पर ही बेन स्‍टोक्‍स, रॉबिन उथप्‍पा और संजू सैमसन के रूप में तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से जोस बटलर ने रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई और टीम की जीत सुनिश्चित करने के बाद ही नाबाद लौटे. बटलर ने 48 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से सात चौके और दो छक्‍के निकले.

स्‍टीव स्मिथ: राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने भले ही 34 गेंदों पर महज 26 रन ही बनाए हों लेकिन उनका योगदान टीम के लिए काफी अहम है. सस्‍ते में तीन विकेट गिरने के बाद स्मिथ अंत तक डटे रहे. केवल दो चौके लगाने के बावजूद भी स्मिथ ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्‍होंने बटलर के साथमिलकर 97 रन की मैच विनिंग साझेदारी बनाई.

जोफ्रा आर्चर: राजस्‍थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का योगदान राजस्‍थान की टीम में बेहद अहम है. आर्चर ने तीसरे ओवर में डु प्‍लेसिस को आउट कर चेन्‍नई को पहला झटका दिया था. इसके बाद चेन्‍नई की टीम इस तरह बिखरी कि वो अंत तक संभल नहीं पाई.

श्रेयस गोपाल: राजस्‍थान के लिए श्रेयस गोपाल बेहद किफायती साबित हुए. उन्‍होंने अपने चार ओवरों में महज 14 रन दिए और सैम कर्रन का विकेट निकाला.

TRENDING NOW

राहुल तेवतिया: ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने भी आज काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्‍होंने चार ओवरों में महज 18 रन ही दिए. तेवतिया ने संजू सैमसन जैसे खतरनाक बल्‍लेबाज का विकेट निकाला.