×

सिमरनजीत ने गेंद से दिखाया दम, राजस्थान के 3 धाकड़ बल्लेबाजों का किया शिकार

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 42 रन बनाए. 26 साल के सिमरजीत सिंह ने अगले ही ओवर में जायसवाल को आउट करके मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 12, 2024 7:17 PM IST

चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पांच विकेट पर 141 रन का स्कोर ही बना सकी. रियान पराग नाबाद 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 18 गेंद में 28 रन, यशस्वी जायसवाल ने 24, जोस बटलर ने 21 रन का योगदान दिया. सीएसके के लिए सिमरजीत सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट से अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सिमरनजीत ने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी के अलावा राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का शिकार किया.

GT के खिलाफ़ पिछले मैच में सिमरजीत की जमकर धुनाई हुई थी. उन्होंने चार ओवरों में 60 रन लुटाए थे और एक भी विकेट नहीं मिल पाया था. लेकिन आज उन्होंने अपनी शॉर्ट और बैक ऑफ लेंथ गेदों से राजस्थान के टॉप आर्डर को काफी परेशान किया. यही वजह रही कि राजस्थान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और तोहफे में अपने विकेट सिमरनजीत के हाथों में थमा दिए. उन्होंने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

दिलचस्प बात ये है कि अनकैप्ड सिमरनजीत ने उन 3 बल्लेबाजों का शिकार किया जो अगले महीने भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में शिरकत करेंगे.

TRENDING NOW

CSK के लिए आज जीत जरूरी

पिछले 6 मैच में से चार हारने के बाद CSK के प्लेऑफ में पहुंचने उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि चेन्नई के पास अभी भी क्‍वाल‍िफ़ाई का मौका है. इसके लिए CSK को अपने दोनों मैच जीतने होंगे. बता दें, चेन्नई का नेट रन रेट पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) से हार के बाद भी अन्‍य टीमों से काफी बेहतर है.