×

D/N Practice Test Match: सिर में गेंद लगने के बाद मैच से बाहर हुए Cameron Green, जसप्रीत बुमराह ने मारा था धमाकेदार शॉट

D/N Practice Test Match: जसप्रीत बुमराह ने दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान 55 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 11, 2020 8:39 PM IST

D/N Practice Test Match: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ए (India vs Australia A) के बीच जारी डे-नाइट टेस्‍ट के दौरान सिर में गेंद लगने से चोटिल हुए कंगारू टीम के बल्‍लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) इस मैच से बाहर हो गए हैं. कैमरून ग्रीन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे तीन दिवसीय दिन-रात प्रारूप के मैच में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कर रहे थे.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस मैच में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्‍होंने मैच में 55 रन की पारी खेलकर भारत के स्‍कोर को 194 तक पहुंचाया. बुमराह ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई.

गेंद कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के हाथ से टकराकर सीधे उनके सिर के दाएं हिस्सा में जा लगी. इसके बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज अपने बल्ला फेंककर तुरंत ग्रीन की मदद के लिए उनके पास गए.

मैच में सिराज ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मिलकर 71 रनों की अहम साझेदारी बनाई. वही, चोटिल हुए ग्रीन ने पहले अभ्यास मैच में शतक जमाया था. ऑस्ट्रेलिया-ए के मेडिकल टीम ने उनको देखा और पाया कि ग्रीन को माइल्ड कन्कशन है.

TRENDING NOW

इशके बाद मेडिकल स्टाफ ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को मैदान के बाहर ले जाने का फैसला किया. सीए के टीम डॉक्टर पिप इंग ने कहा, ग्रीन का यह पहला कन्कशन है. वह टीम होटल लौट गए हैं और अब वह बाकी के दो दिन नहीं खेलेंगे. हम उनकी स्थिति पर नजर रखेंगे.