×

कप्तानी छोड़ने के कोहली के फैसले पर स्टेन ने कहा- आईपीएल टीम का नेतृत्व करना दबाव भरा होता है

आरसीबी ने रविवार की देर रात घोषणा की थी कि विराट कोहली आईपीएल 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 20, 2021 2:20 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में खेल चुके दक्षिण अफ्रीकी के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) के फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने के पीछे का कारण आईपीएल की टीम का नेतृत्व करने के दबाव है। स्टेन ने ये भी कहा कि नए परिवार की जिम्मेदारियां भी कोहली के आरसीबी की कप्तानी से पीछे हटने का कारण हो सकती हैं।

आरसीबी ने रविवार की देर रात घोषणा की थी कि कोहली आईपीएल 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे। कोहली ने कुछ दिन पहले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला किया था।

स्टेन ने कहा, “कोहली आरसीबी के साथ शुरूआत से हैं। मुझे नहीं पता, जैसे-जैसे जिंदगी आगे बढ़ती है आप चीजों को प्राथमिकता देने लगते हैं। कोहली का परिवार अभी नया है और कप्तानी दिमाग पर बोझ डालती है और इससे आपके निजी जीवन पर दबाव बढ़ता है। हो सकता है, उस जिम्मेदारी (कप्तानी) को छोड़ सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना उनके करियर के लिए इस समय एक अच्छा फैसला है।”

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि किसी को कोहली की कप्तानी पर शक नहीं है और वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके फैसले का सम्मान होना चाहिए।

TRENDING NOW

स्टेन ने कहा, “हम उनकी कप्तानी पर शक नहीं कर सकते। कोहली एक शानदार लीडर हैं और उनकी निजी उपलब्धि ये बयां करती है। ये उनके ऊपर है कि वो क्या करना चाहते हैं। शायद ये सही फैसला है क्योंकि टी20 विश्व कप होने वाला है। हम आईपीएल के बाकी सीजन और टी20 विश्व कप में एक बेस्ट कोहली को देख सकते हैं।”