×

टी -20 विश्व कप से पहले डेल स्टेन को दिया गया आराम

स्टेन डरबन टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते हुए कंधे में चोट की वजह से मैदान से बाहर हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 27, 2016 1:35 PM IST

 

डेल स्टेन© Getty Images
डेल स्टेन© Getty Images

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। स्टेन कंधे की चोट की वजह से पिछले तीन टेस्ट से बाहर रहे स्टेन वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। स्टेन, पिछले साल इंग्लैंड के साथ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट यानि डरबन टेस्ट के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए कंधे में चोट की वजह से मैदान से बाहर हो गए थे।  टी-20 सीरीज के लिए स्टेन का फिटनेस टेस्ट होगा फिर उनकी वापसी संभव है। माना जा रहा है कि स्टेन को मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के लिए आराम दिया जा रहा है ताकि वो पूरी तरह से फिट होकर टीम में शामिल हो सके।  ये भी पढ़ें: विदाई मैच का मौका मिलना चाहिए था चंद्रपॉल को: लारा

अन्य खिलाडियों में मॉर्ने मॉर्कल और सेंचुरियन में 10 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा को आराम दिया जा सकता है। टीम के कोच रसेल डॉमिंगो ने कहा, ‘ये गेंदबाज़ सभी मैच नहीं खेलेंगे। इन्हें रोटेशन पॉलिशी के तहत इस्तेमाल किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टी-20 से पहले अपने सभी गेंदबाबाजों को आज़मा रही है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया भी कुछ ऐसा ही भारत के साथ टी-20 सीरीज में कर रही है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने खेली शानदार पारी: फिंच

वहीं, वर्नोन फिलैंडर भी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। फिलैंडर को भारत में नेट्स के दौरान घुटने में चोट लगी थी जो अब तक ठीक नहीं हुई है। चोट लगने के बाद से फिलैंडर कुल 7 टेस्ट नहीं खेल सके हैं।

TRENDING NOW

वहीँ स्टेन की वापसी को लेकर पिछले तीन टेस्ट से अटकलें लगाए जाते रहे हैं। वर्ल्ड टी-20 को देखते हुए स्टेन की वापसी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 5 मैच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 फरवरी को खेला जाएगा।