×

SRH के निराशाजनक सीजन के बाद किन खिलाड़ियों के बचाव में उतरे डेनियल विटोरी

नई दिल्ली: साल 2023 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अहम भूमिका थी. शमी ने सीजन में 28 विकेट लिए थे. 2024 में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए. आईपीएल 2025 में वह लौटे लेकिन नई टीम के साथ. गुजरात ने शमी को रीटेन नहीं...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 26, 2025 2:46 PM IST

नई दिल्ली: साल 2023 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अहम भूमिका थी. शमी ने सीजन में 28 विकेट लिए थे. 2024 में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए. आईपीएल 2025 में वह लौटे लेकिन नई टीम के साथ. गुजरात ने शमी को रीटेन नहीं किया और यह पेसर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ा. हालांकि शमी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट लिए. टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने अपने इस अनुभवी पेसर का बचाव किया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में 110 रन से जीत हासिल की. इसके बाद विटोरी ने कहा कि शमी ने काफी वक्त से टी20 क्रिकेट नहीं खेला. शमी को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया है.

विटोरी ने हालांकि नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद शमी का बचाव करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘बहुत समय से उन्होंने टी20 क्रिकेट नहीं खेला था इसलिए वापस ढलने में हमेशा थोड़ा समय लगता है और जाहिर है कि पिछले 18 महीनों में खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ा है.’

उन्होंने कहा, ‘जब वह पिछली बार गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे तो पर्पल कैप विजेता थे इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए चुनौती प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना है. मुझे लगता है कि जब वह उस लंबाई पर गेंद डालते हैं तो वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होते हैं और शायद इस बाद वह उस सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं थे जो हमने अतीत में देखा है.’

विटोरी ने कहा, ‘मुझे पता है कि उन्होंने असाधारण रूप से कड़ी मेहनत की थी और वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब थे लेकिन यह उनका सत्र नहीं था लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह एक गेंदबाज के रूप में अपने स्तर को देखते हुए वापसी ना कर सकें.’

विटोरी ने बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे की भी सराहना की जिन्होंने अंतिम चरण में एकादश में शामिल होने के बाद अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. दुबे ने तीन मैच में 19.60 के औसत से पांच विकेट चटकाए जिसमें नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रन पर तीन विकेट का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है.

विटोरी ने कहा, ‘टीम में आने के बाद से उसने (दुबे ने) जो कुछ किया उससे हम बहुत खुश हैं. वह बहुत चतुर गेंदबाज है, परिस्थितियों को अच्छी तरह समझता है, वह समझता है कि उसे कैसे गेंदबाजी करनी है.’

उन्होंने कहा, ‘उसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अब से लेकर अगले आईपीएल तक वह बहुत सारा क्रिकेट खेलने वाला है, चाहे वह भारत ए के लिए हो या उसकी घरेलू टीम के लिए, उसके लिए बहुत सारे अवसर होने वाले हैं, इसलिए हमें विश्वास है कि वह एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज के रूप में भी विकसित हो सकता है क्योंकि बल्लेबाजी वाला हिस्सा हमारे निर्णय लेने का एक बड़ा हिस्सा था.’

विटोरी ने कहा, ‘वह टूर्नामेंट में चोट (साइड-स्ट्रेन) के साथ आया. यही कारण है कि वह काफी मैच नहीं खेल पाया. वह टूर्नामेंट में ब्रेक से ठीक पहले तैयार था इसलिए हमने अनुमान लगाया कि वह शायद आखिरी के पांच से छह मैचों में गेंदबाजी करेगा और ऐसा ही हुआ इसलिए यह पूरी तरह से चोट के कारण था.’

TRENDING NOW

नितीश कुमार रेड्डी मौजूदा सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन विटोरी ने उनका भी बचाव करते हुए कहा, ‘यह हमेशा मुश्किल होता है, वह भूमिका, नंबर चार या पांच पर खेलने आईपीएल में सबसे कठिन काम में से एक है. हम जानते हैं कि नितीश जब अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होता है, तो खुद को मौका देता है, अपनी पारी बनाता है और फिर अंत में तेज और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ फायदा उठा सकता है इसलिए मुझे लगता है कि यह उन सत्र में से एक है जो उसके लिए थोड़ा सीखने वाला है, लेकिन वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि वापसी कर सकता है.’