×

'मैंने संन्यास नहीं लिया': अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं सैमी

डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2016 में टी20 विश्व कप जीता था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 15, 2020 4:54 PM IST

विश्व कप विजेता विंडीज कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दरवाजे बंद नहीं किए हैं। सैमी ने कहा कि वो कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके भारत में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना चाहते हैं।

36 साल के सैमी ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए 2016 टी20 विश्व कप में खेला था, जब उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर टीम चैंपियन बनी थी।

सैमी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में मैने काफी आत्ममंथन किया। लॉकडाउन में घर में रहते हुए अगर ऐसा नहीं करता तो खुद के साथ नाइंसाफी होती। मैंने संन्यास नहीं लिया है। मैंने रास्ता बंद नहीं किया है। मैं सीपीएल में सेंट लूसिया के लिए अच्छा खेलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहूंगा।’’

सभी टेस्ट मैचों में किया जा सकता है गुलाबी गेंद का इस्तेमाल: वॉन

सैमी को अगस्त 2016 में टी20 टीम की कप्तानी से हटाया गया और वो टीम में उसके बाद से जगह नहीं बना सके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के तत्कालीन प्रमुख डेव कैमरन के साथ असहमति ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी की संभावनाओं को प्रभावित किया। साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सैमी को विश्व इलेवन में जगह दी गई थी।

TRENDING NOW

सीपीएल के बारे में बात करते हुए सैमी ने कहा, “मैं इस टूर्नामेंट में और सैंट लूसिया की बेहतरी के लिए जा रहा हूं। इस साल यही अहम है और अगर मैं अच्छा करता हूं तो इस पर कई लोगों का ध्यान जाएगा।”