×

कैमरे के सामने आक्रामक होने की एक्टिंग करते हैं विराट कोहली!

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने विराट पर उठाए सवाल

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - September 26, 2017 7:57 PM IST

© PTI
© PTI

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने सवाल खड़ा कर दिया है। डेविड लॉयड का कहना है कि विराट कोहली कैमरे के सामने आक्रामकता की एक्टिंग करते हैं। लॉयड ने स्काई स्पोर्ट्स डॉट कॉम के लिए लिखे अपने लेख में विराट कोहली पर सवाल उठाए। लॉयड ने लिखा, ‘मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देख रहा था तो मैंने पाया कि जब भी विकेट गिरता है तो विराट कोहली को बहुत कुछ कहना होता है। विराट आउट होने वाले बल्लेबाज को बहुत कुछ कहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि कैमरे के सामने उन्हें ये सब करना पसंद है।’

शुरुआती दिनों से आक्रामक हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज से नहीं बल्कि करियर की शुरुआत से ही काफी आक्रामक हैं। मैदान पर वो जीत के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान भी पूरी दुनिया ने उनकी आक्रामकता देखी थी। उसके बाद अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के सामने आक्रामक तेवर अपनाए। दुनिया में हर जगह हर टीम के खिलाफ विराट आक्रामक तेवरों में ही दिखते हैं और यही उनकी सफलता का राज भी है। ऐसे में विराट कोहली की आक्रामकता पर सवाल उठाना बिलकुल ही गलत है। मारपीट के आरोप में बेन स्टोक्स गए जेल, इंग्लैंड दो वनडे मैचों के लिए किया सस्पेंड

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामकता जरूरी
बात करें मौजूदा वनडे सीरीज की तो टीम इंडिया के कप्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाना लाजमी भी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी आक्रामकता के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काबू में करने के लिए उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने की नीति बनाई है। टेस्ट सीरीज के दौरान भी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी और आक्रामकता का वही दौर वनडे सीरीज में भी जारी है।