×

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले डेविड मिलर ने बताया, गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन क्या है पॉजिटिव

मिलर ने कहा कि यहां तक कि जब हमने कुछ क्षेत्रों में गलतियां की हैं और बहुत अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है, तब भी हम जीत रहे हैं और मुझे लगता है कि हम जीतने के तरीके खोज रहे हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 24, 2023 10:31 PM IST

लखनऊ सुपर जाइंट्स से गुजरात टाइटंस को भले ही सात रन की जीत तोहफे में मिली हो लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का कहना है कि जब तक गत आईपीएल चैंपियन टीम करीबी मैच जीतने के तरीके ढूंढती रहेगी तब तक उन्हें कोई समस्या नहीं है. गुजरात के 136 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर कप्तान लोकेश राहुल के अर्धशतक की बदौलत अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद राह से भटक गई और सात रन से हार गई.

मिलर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा कि इस प्रतियोगिता में लय हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है और बेहद करीबी जीत दर्ज करने से आगामी मुकाबलों से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. टाइटंस के छह मैच में आठ अंक हैं जबकि मुंबई की टीम के इतने ही मैच में छह अंक हैं. मिलर ने कहा कि उनकी टीम बीच के ओवरों में कुछ चुनौतियों के बावजूद जीत दर्ज कर रही है जो टीम के लिए काफी सकारात्मक है।

मिलर ने कहा कि यहां तक कि जब हमने कुछ क्षेत्रों में गलतियां की हैं और बहुत अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है, तब भी हम जीत रहे हैं और मुझे लगता है कि हम जीतने के तरीके खोज रहे हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है.

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें टींम को चार मैच में जीत मिली है. गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं. गुजरात की टीम मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा