×

AUS VS WI: डेविड वॉर्नर के नाम बड़ी उपलब्धि, टी-20 में तीन हजार रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने

David Warner Records: डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में विस्फोटक पारी खेली और 49 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 13, 2024 4:44 PM IST

पर्थ. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की. डेविड वॉर्नर ने टी-20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन पूरे कर लिए. टी-20 में तीन हजार रन बनाने डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने हैं.

डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में विस्फोटक पारी खेली और 49 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में वॉर्नर ने नौ चौके और तीन छक्के लगाए. वॉर्नर ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था. इस पारी में ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन पूरा करने का कारनामा किया. डेविड वॉर्नर ने 102 पारी में तीन हजार रन बनाए हैं.

6 0 4 6 6 6…आंद्रे रसेल ने एडम जंपा के ओवर जड़े 28 रन

डेविड वॉर्नर से पहले आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा पहले कर चुके हैं. वहीं उनके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम, मार्टिन गुप्टिल और पॉल स्ट्रीलिंग के नाम भी तीन हजार से ज्यादा रन हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 4037

रोहित शर्मा- 3974

बाबर आजम- 3698

मार्टिन गुप्टिल- 3531

पॉल स्ट्रीलिंग- 3438

आरोन फिंच- 3120

डेविड वॉर्नर- 3067

TRENDING NOW

36 साल के डेविड वॉर्नर के नाम 102 टी-20 मैच में 3067 रन है. उनके नाम टी-20 में एक शतक और 26 अर्धशतक है. वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था.