×

'बायो-बबल' थकान के कारण इस टी20 लीग से हट सकते हैं डेविड वॉर्नर

बीबीएल का अगला चरण अगले साल दिसंबर से फरवरी तक खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 3, 2020 1:21 PM IST

डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शुक्रवार रात आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 14वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के ये विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ‘बायो-बबल’ थकान के कारण बिग बैश लीग 2020 (BBL 2020-21) से हट सकते हैं। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘इसका पैसे से कुछ लेना देना नहीं है, बल्कि यह इसलिए है कि क्या वह ऐसा करना चाहते हैं या नहीं।’

डगआउट में लौटने पर केन विलियमसन ने कही ये बात, प्रियम गर्ग ने किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे अभी तक इसके बारे में चर्चा नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि वह बीबीएल (बिग बैश लीग) में खेलने के बजाय अपने परिवार के साथ समय बिना चाहेंगे। ’ जुलाई में वॉर्नर ने कहा था कि दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें अपने भविष्य के अंतररष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में सोचना पड़ सकता है।

बीबीएल (BBL) का अगला चरण अगले साल दिसंबर से फरवरी तक खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला के बाद बीबीएल में खेलने के लिए दो-तीन हफ्ते की विंडो मिलने की संभावना है।

लगातार तीसरा मैच हारने के बाद धोनी ने माना- ज्यादा रिलेक्स होकर खेल रही है CSK

TRENDING NOW

गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले वॉर्नर की तीन बेटियां हैं। आईपीएल से पहले वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था।