×

वॉर्नर, कमिंस और स्टॉर्क की टी-20 टीम में वापसी, NZ सीरीज के लिए घोषित हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

Australia T20 Team: टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने फुल स्ट्रैंथ वाली टीम उतारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज विश्व कप से पहले टीम की आखिरी सीरीज होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 6, 2024 2:35 PM IST

कैनबरा. टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क की वापसी हुई है. इसके अलावा ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को भी टीम में चुना गया है. टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने उतारी फुल स्ट्रैंथ टीम

टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने फुल स्ट्रैंथ वाली टीम उतारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज विश्व कप से पहले टीम की आखिरी सीरीज होगी. 21 फरवरी से यह सीरीज खेली जाएगी. ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, वह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलेंगे.

टीम चयन पैनल के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, अगले छह मैच हमें यह तय करने का अवसर प्रदान करेंगे कि हम क्या सोचते हैं और हमारी विश्व कप टीम कैसी होगी, हम विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र रखने और देखने के अवसर का भी पूरा उपयोग करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. यह सीरीज नौ फरवरी से शुरू होगा.

AUS VS WI: जेवियर बार्टलेट की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज 86 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम:

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जम्पा