×

अब इस नई भूमिका में क्रिकेट में नजर आएंगे ओपनर डेविड वॉर्नर

इस वर्ष साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्‍ट में गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण वॉर्नर के साथ तत्‍कालीन कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ पर भी एक साल का और बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 10, 2018 5:45 PM IST

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद एक साल का बैन झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक ओपनर डेविड वॉनर्र कुछ दिन बाद क्रिकेट में एक नए भूमिका में नजर आने वाले हैं। वॉर्नर की वापसी एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक कमेंटेटर के रूप में हो रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ian-chappell-says-india-have-the-best-opportunity-to-win-the-five-test-match-series-against-england-719243″][/link-to-post]

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इस समय इंग्‍लैंड के दौरे पर गई हुई है। इस दौरे पर उसे 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद टिम पेन की अगुवाई में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पहली बार क्रिकेट के मैदान में लौटेगी।

इस सीरीज के दूसरे वनडे में वॉर्नर चैनल नाइन के लिए कमेंट्री करेंगे। सीरीज का दूसरा वनडे 16 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा। वॉर्नर इसी के साथ ग्‍लोबल टी-20 लीग के साथ भी करार करने के नजदीक पहुंच गए हैं।

चैनल नाइन के निदेशक (खेल) टॉम मलोने ने कहा, ‘ पिछले एक दशक से डेविड वॉर्नर वनडे और टी-20 के बेहतरीन बल्‍लेबाज रहे हैं। वह ब्रिटेन सीरीज में हमारे कमेंट्री पैनल का हिस्‍सा होंगे। लोगों ने डेव को नकारात्‍मक तरीके से पेश किया जैसे कि वो विलैन हों। उन्‍होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।’

TRENDING NOW

मलोने ने कहा कि पिछले 5 वर्ष से लेकर अब तक हमारा डेव के साथ प्रोफेशनल रिश्‍ते रहे हैं। हमने हमेशा उन्‍हें सामान्‍य और एक विनम्र इंसान के रूप में देखा है। वह अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ना चाहते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि ऑस्‍ट्रेलिया उन्‍हें यह मौका देगा।