×

एक साल का लगा था बैन, 3 महीने में मैदान पर उतरने को तैयार डेविड वॉर्नर

ऑस्‍ट्रेलिया के बर्खास्‍त उप कप्‍तान डेविड वॉर्नर इस महीने ग्‍लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jun 04, 2018, 12:05 AM (IST)
Edited: Jun 04, 2018, 12:25 AM (IST)

बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वॉर्नर इस महीने शुरू हो रहे ग्‍लोबल टी-20 कनाडा लीग में विनीपेग हॉक्‍स टीम के लिए खेलेंगे। इस लीग का ड्राफ्ट रविवार को तैयार किया गया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/yuzvendra-chahal-says-andrew-symondss-wife-made-butter-chicken-for-me-in-australia-717975″][/link-to-post]

वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी करने में लिप्त पाया गया था। उनके अलावा कप्तान स्‍टीवन स्मिथ और बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को भी इसी मामले में दोषी पाया गया था। स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल जबकि बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने तक क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस लीग का आयोजन 28 जून से किया जाएगा जो 15 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत 22 मैच खेले जाएंगे। वॉर्नर जुलाई में डॉर्विन स्‍ट्राइक लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान बैन बेनक्रॉफ्ट भी उनके साथ होंगे।

बेनक्रॉफ्ट इस टूर्नामेंट में पूरे समय उपलब्‍ध होंगे। वॉर्नर 21 और 22 जुलाई को 50 ओवर के दो मैच भी खेलेंगे। डॉर्विन स्‍ट्राइक लीग में पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई उप कप्‍तान वॉर्नर रैंडविक पीटरशाम के लिए खेलेंगे। यह क्‍लब सिडनी में है।
इन दिग्‍गज खिलाड़ियों को मिली कोचिंग की जिम्‍मेदारी

कनाडा टी-20 लीग में पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस को विनीपेग टीम की कोचिंग की जिम्‍मेदारी मिली है। इसी तरह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी मॉन्ट्रियल टाइगर्स को कोचिंग देंगे। वेस्‍टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस टोरंटो नेशनल टीम को कोचिंग देंगे। मोहम्मद अकरम के पास एडमॉन्टल

6 टीमें लेंगी हिस्‍सा

TRENDING NOW

ग्‍लोबल टी-20 कनाडा लीग में कुल छह टीमें होंगी जिसमें से पांच कनाडा और छठी टीम वेस्‍टइंडीज की होगी। पहले सीजन में 22 मैच खेले जाएंगे। इन टीमों के नाम विनीपेग हॉक्‍स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, टोरंटो नेशनल टीम, एडमॉन्टल रॉयल्स, वैंकूवर नाइट्स हैं।