×

वार्नर के घर आई नन्ही परी

वार्नर अपनी दूसरी बेटी के जन्म के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से कुछ मैचों से हट गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 14, 2016 12:28 PM IST

डेविड वार्नर ©Twitter
डेविड वार्नर ©Twitter

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के घर आई दूसरी नन्हीं परी। वार्नर की पत्नी कैंडिस ने गुरुवार सुबह बेटी को जन्म दिया। 29 वर्षीय वॉर्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ अपने फोटो डालते हुए इस बात की जानकारी दी। वॉर्नर ने इस बेटी का नाम इंडी रे रखा है। उन्होंने लिखा ‘कैंडिस और मैंने गुरुवार सुबह खूबसूरत इंडी रे वॉर्नर का इस दुनिया में स्वागत किया। मां और बेटी पूरी तरह स्वस्थ हैं। बेटी इवी अपनी छोटी बहन से मिलकर बहुत खुश है।’ डेविड और कैंडिस को दूसरी बेटी हुई है। उनकी पहली बेटी 18 महीने की हो गई है जिसका नाम इवी मेई है। ये भी पढ़ें: भारत डीआरएस को नकारने के बाद शिकायत नहीं कर सकता: हैडिन

वार्नर अपनी दूसरी बेटी के जन्म के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से कुछ मैचों से हट गए हैं। वे परिजनों के साथ कुछ समय बिताएंगे और कैनबरा में 20 जनवरी को होने वाले चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ेंगे। वह भारत के खिलाफ पहले वनडे में भी खेले थे। वॉर्नर की कुछ मैचों के लिए अनुपलब्धता के चलते उस्मान ख्वाजा को दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें: सचिन ने शेयर किया अपने बचपन का डरावना अनुभव

आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच में डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ 10 गेंदों का सामना करके केवल 5 रन बनाए थे उन्हें नए भारतीय गेंदबाज बरिंदर श्रान ने आउट किया था। एकदिवसीय क्रिकेट में वार्नर ने अभी तक 66 मैच खेले है जिनमें उन्होंने 2196 रन बनाए है। वार्नर ने अपना सर्वाधिक स्कोर 178 रन बनाए हैं।

TRENDING NOW