×

VIDEO: विराट कोहली बनना चाहती हैं डेविड वॉर्नर की लाडली

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 10, 2019 4:10 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस हर उम्र के हैं.  देश ही नहीं विदेश में भी कोहली की बल्लेबाजी को जमकर सराहा जाता है.

शिखर धवन और रिषभ पंत एंड कंपनी ने एयरफोर्स पायलटों के साथ बिताया समय

टीम इंडिया इस समय अपने घर में बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है.  इस सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है.  कोहली इस समय पत्नी अनुष्का के साथ भूटान में छुट्टिया मना रहे हैं.

बेशक कोहली इस समय क्रिकेट से दूर हों लेकिन हमेशा वो खबरों में बने रहते हैं.  इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) की बेटी इंडी राए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पापा के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रही है.  इस दौरान इंडी लगातार कहती जा रही है ‘आई एम विराट कोहली.’

डेविड वार्नर की पत्‍नी कैंडिस वार्नर (Candice Warner) ने ट्विटर पर इस वीडियो पोस्‍ट किया है. इसमें उनकी बेटी इंडी राए (Indi Rae) पिता डेविड के साथ क्रिकेट खेल रही है. डेविड वार्नर बॉलिंग कर रहे हैं और इंडी बैटिंग कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर बॉलिंग करने जा रहे हैं और बेटी इंडी बैटिंग के लिए तैयार है, इसी दौरान वह बैटिंग से पहले बार-बार कह रही है ‘आई एम विराट कोहली, आई एम विराट कोहली.’ इसके बाद उसने एक शानदार शॉट भी खेला.

अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक दर्ज करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनी शेफाली वर्मा; सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

कैंडिस वार्नर ने वीडियो का कैप्‍शन लिखा है, ‘इस छोटी बच्‍ची ने भारत में काफी समय दिया है. वह विराट कोहली बनना चाहती है. इस वीडियो को कैंडिस ने विराट को भी टैग किया है.

कैंडिस वॉर्नर के शेयर किए हुए वीडियो पर डेविड वॉर्नर ने लिखा- मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं. आप इस विराट कोहली को क्या कैप्शन देना चाहेंगे?

TRENDING NOW

कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। भारतीय टीम 14 नवंबर से इंदौर में पहला टेस्ट मैच खेलेगी जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा।