×

DC vs MI, IPL 2022 : ललित यादव-अक्षर पटेल की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

अक्षर पटेल और ललित यादव की 75 रनों की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 27, 2022 7:26 PM IST

ललित यादव (Lalit Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की धमाकेदार साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 4 विकेट से हराया.

दिल्ली के लिए ललित यादव ने 38 गेंदो पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने 17 गेंदो पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन जड़े. जिसकी बदौलत दिल्ली ने 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीता.

मुंबई इंडियंस के दिए 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम को सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और टिम सेफर्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 30 रन की ठोस साझेदारी बनाई.

हालांरि चौथे ओवर में मुरुगन अश्विन ने मुंबई की खेल में वापसी कराई. अश्विन ने सेट बल्लेबाज सेफर्ट को बोल्ड कर शॉ के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा. सेफर्ट के आउट होने के बाद दिल्ली ने मनदीप सिंह (0) और कप्तान रिषभ पंत (1) के विकेट जल्दी खोए.

मनदीप बिना खाता खोले अश्विन की गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट हुए. जबकि कप्तान पंत टाइमल मिल्स की पहली ही गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट हुए.

32 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद शॉ भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. पृथ्वी 24 गेंदो पर चार चौकों और दो छककों की मदद से 38 रन बनाकर दसवें ओवर में बेसिल थम्पी के शिकार बनें. शॉ के पवेलियन लौटते ही विंडीज बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल भी बिना खाता खोले उसी ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट हुए.

72 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की 11 गेंदो पर खेली 22 रनों की धमाकेदार पारी ने दिल्ली की जीत की उम्मीद जगाई.

104 के स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद ललित यादव ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों की साझेदारी की मदद से दिल्ली ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन जोड़ लिए थे.

16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के अटैक में वापस आने के पर ललित और अक्षर ने हाथ खोंले. एक छक्के और एक चौके की मदद से दोनों बल्लेबाजो ने ओवर में कुल 15 रन जोड़े. 17वें ओवर में बेसिल थम्पी भी रनों का सिलसिला रोकने में नाकाम रहे और 13 रन लुटाए.

TRENDING NOW

18वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने डेनियल सैम्स को गेंद थमाई लेकिन अक्षर ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई की मुश्किलें बढ़ाईं. जिसके बाद ललित ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छ)क्का लगाकर अक्षर ने कुल 24 रन जोड़े. 19वें ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अक्षर ने दिल्ली को 4 विकेट से जीत दिलाई