×

IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हराया, सीजन की 5वीं जीत हासिल की

जैक फ्रेसर मैकगुर्क की 27 गेंद में 84 रन की आतिशी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को 10 रन से हराकर प्लेआफ की दौड़ के लिये अपना दावा मजबूत कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 27, 2024 8:06 PM IST

IPL 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराकर सीजन की 5वीं जीत दर्ज की. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 247 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 63 रन का योगदान दिया. दिल्ली के लिए रसिक सलाम और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये.

पिछले पांच मैचो में चौथी जीत के बाद दिल्ली अंकतालिका में दस मैचों में दस अंक के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस नौ मैचों में छह अंक लेकर नौवे स्थान पर है.

एक सीज़न में पहले नौ मैचों के बाद एमआई की सबसे कम जीत

  • 2022 में 1
  • 2014 में 3
  • 2018 में 3
  • 2024 में 3

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा रन

  • 549 एसआरएच बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2024
  • 523 एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024
  • 523 केकेआर बनाम पीबीकेएस कोलकाता 2024
  • 504 डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2024

दिल्ली के लिए मैकगुर्क ने खेली कमाल की पारी

दिल्ली को ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्ष के बल्लेबाज मैकगुर्क ने बेहतरीन शुरूआत दी और पहले विकेट के लिये अभिषेक पोरेल के साथ 44 गेंद में 114 रन जोड़े. उन्होंने आईपीएल में इस सत्र में सबसे तेज अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सिर्फ 15 गेंद में पचासा जड़ा. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अरूण जेटली स्टेडियम पर ही 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था.

मैकगुर्क 27 गेंद में 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 25 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये जिसमें ल्यूक वुड को 18वें ओवर में जड़े पांच चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये.

मुंबई की शुरूआत दिल्ली की तरह आक्रामक नहीं रही. ईशान किशन ने दूसरे ओवर में खलील अहमद को तीन चौके जड़कर हाथ खोलने शुरू किये थे लेकिन चौथे ओवर में ही मुंबई को रोहित शर्मा के विकेट के रूप में करारा झटका लगा. आठ गेंद में आठ रन बनाकर रोहित को खलील ने शाई होप के हाथों लपकवाया.

अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार को दो चौके लगाये लेकिन ईशान (14 गेंद में 20 रन ) इसी ओवर में अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. खलील के अगले ओवर में छक्का और चौका जड़ने वाले सूर्य अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 13 गेंद में 26 रन बनाकर लिजाड विलियम्स को कैच देकर लौटे.

मुंबई के ओपनर्स ने किया निराश

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जरूर कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन जब टीम को उनसे कप्तानी पारी की जरूरत थी , वह क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. इंपैक्ट खिलाड़ी रसिख सलाम ने 13वें ओवर में मुंबई को दोहरे झटके देकर उसकी उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया. पहले हार्दिक (24 गेंद में 46 रन, चार चौके , तीन छक्के ) ने प्वाइंट पर मुकेश को कैच दिया और फिर निहाल वढेरा ने विकेट के पीछे पंत को कैच थमाया. इस समय मुंबई को 43 गेंद में 118 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट की बाकी थे.

TRENDING NOW

तिलक वर्मा ने अकेले किला लड़ाते हुए 32 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाये. वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए. दिल्ली के लिये रसिख ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मुकेश को भी तीन और खलील को दो विकेट मिले.