×

DC vs RCB: आज नई जर्सी में मैदान पर नजर आएगी दिल्‍ली की टीम, फ्रेंचाइजी ने बताया कारण

आईपीएल में आज अंकतालिका में नंबर-2 और नंबर-3 की टीमों के बीच मैच है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2020 3:37 PM IST

आज दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और तीसरे स्‍थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहम मुकाबला होना है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की टीमें इस मैच को जीतकर पहले स्‍थान पर जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इसी बीच खबर आ रही है कि आज दिल्‍ली की जर्सी का रंग कुछ अलग होगा.

दिल्ली कैपिटल्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जेएसडब्ल्यू पेंट्स के ब्रांड की नई जर्सी पहन कर उतरेगी। जेएसडब्ल्यू पेंट्स जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है जो दिल्ली कैपिटल्स की साझेदार है। दिल्ली और बेंगलोर का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स के सीईए धीरज मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, “बीते कुछ वर्षों में जेएसडब्ल्यू ने भारतीय खेल को आगे ले जाने में अहम योगदान निभाया है। हमारी टीम बेंगलोर के साथ होने वाले मैच में गर्व से जेएसडब्ल्यू पेंटस की जर्सी पहनेगी, न सिर्फ इसलिए की इस ग्रुप ने भारतीय खेलों में शानदार योगदान दिया है बल्कि एकता का संदेश देने के लिए भी।”

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है। उसने अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और इस समय वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।