×

COA कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्‍लंघन: DDCA

डीडीसीए के निदेशक संजय भारद्वाज ने लगाए गंभीर आरोप।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 9, 2019 11:45 PM IST

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक संजय भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह खुद अदालत के आदेशों को उल्लंघन कर रही है। भारद्वाज ने सीओए से अनुरोध किया है कि वह डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा द्वारा कुप्रबंधन को लेकर भेजे गए ईमेल को नजरअंदाज न करे।

पढ़ें:- वेस्टइंडीज ने पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया

निदेशक ने एक ईमेल में बताया है कि बीसीसीआई के नए संविधान के संबंध में नौ अगस्त, 2018 के निर्णय संख्या 38 और 39 का किस तरह से उल्लंघन हुआ है।

उन्होंने कहा, “28 अक्टूबर, 2018 को आपने सुप्रीम कोर्ट में 10वीं स्टेटस रिपोर्ट पेश की, जिसमें आपने कोर्ट के निर्देशों का पालन करने वाले संविधान में संशोधन करने के लिए डीडीसीए सहित कई राज्यों को अनुमति दी, जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है।”

पढ़ें:- ऐतिहासिक जीत के बाद मोहम्‍मद नबी ने टेस्‍ट क्रिकेट से लिया संन्‍यास, राशिद खान ने…

डीडीसीए के निदेशक ने आगे कहा, “आप कई राज्यों को अपने संविधान में संशोधन करने और एक साथ चुनाव कराने की अनुमति दे रहे हैं, जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधान की धारा 32 का उल्लंघन है।”

TRENDING NOW

उन्होंने यह भी कहा कि डीडीसीए ने नए संविधान को अवैध रूप से अपनाया और संशोधित किया है। इसके अलावा उन्होंने सामान्य निकाय में बीसीसीआई प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए प्रबंधन द्वारा डीडीसीए के सदस्य के अधिकारों की जब्ती पर भी ध्यान दिलाया।