×

DDCA के U-16 टीम चयन को हाई कोर्ट में दी गई चुनौती, लगाए गए गंभीर आरोप

याचिका में चयन प्रक्रिया की वैधता को चुनौती दी गयी है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 14, 2019 7:27 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय में अंडर-16 किकेट टीम के चयन को चुनौती देने वाली एक याचिका दायर की गयी है। दिल्‍ली एंड डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिनिधित्व के लिये इस अंडर-16 टीम का चयन किया है।

पढ़ें:- ICC World Cup 2019: चौथे नंबर के बल्‍लेबाज का चयन सबसे बड़ी चुनौती

इस याचिका में चयन प्रक्रिया की वैधता को चुनौती दी गयी है जिसके अंतर्गत डीडीसीए ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिये 15 सदस्यीय अंडर-16 टीम का चयन किया। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पूरी चयन प्रक्रिया दिखावे के लिये की गयी थी और इसमें न्याय के सिद्धांतो का उल्लघंन हुआ।

पढ़ें:- भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच जंग से कम नहीं : सहवाग

याचिकाकर्ता अरूण हमरोल ने दावा किया कि डीडीसीए की क्रिकेट समिति द्वारा नियुक्त की गयी तीन सदस्यीय चयन समिति ने एक से पांच अक्तूबर 2018 तक तीन अलग अलग तारीख में ट्रायल के लिये कई सौ युवा खिलाड़ियों को बुलाया और हर मौके पर उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के लिये मुश्किल से एक मिनट का समय दिया।
याचिका में कहा गया कि इसके बाद चयन समिति ने 16 अक्तूबर को 15 सदस्यों की अंडर-16 टीम की अंतिम सूची जारी की।

TRENDING NOW

याचिकाकर्ता ने चयन को रद्द करने के साथ ही डीडीसीए को खिलाड़ियों के चयन के लिये ‘एक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीका’ इजाद करने का निर्देश देने की मांग की।