×

ICC World Cup 2019: चौथे नंबर के बल्‍लेबाज का चयन सबसे बड़ी चुनौती

15 अप्रैल को चयनकर्ता विश्‍व कप 2019 की टीम के चयन को लेकर बैठक करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 14, 2019 7:04 PM IST

इंग्‍लैंड की धरती पर 30 मई से विश्‍व कप खेला जाना है। ऐसे में जब चयनकर्ता भारतीय टीम चुनने बैठेंगे तो टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर का चुनाव करना, चौथे नंबर पर खेलने वाले बललेबाज, अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत अहम मसले होंगे।

पढ़ें:- भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच जंग से कम नहीं : सहवाग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया था कि सिर्फ एक स्थान बचा है जबकि कोर टीम एक साल पहले ही तय हो गई थी। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य लगभग तय है लेकिन टीम संयोजन पर विचार होगा। दूसरे विकेटकीपर के लिये युवा रिषभ पंत का मुकाबला अनुभवी दिनेश कार्तिक से है ।

पंत अभी तक आईपीएल में 222 रन बना चुके हैं जबकि कार्तिक ने 93 रन बनाये हैं । पंत का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि वो पहले से सातवें नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। विकेटकीपिंग में सुधार की गुंजाइश है लेकिन कार्तिक का पिछले एक साल का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वह पुरजोर दावा पेश कर सकें।

पढ़ें:- ग्रीम स्मिथ बोले- विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया को डेविड वार्नर की जरूरत

तीसरे सलामी बल्लेबाज के लिये केएल राहुल का भी दावा पुख्ता है जिसने आईपीएल में अभी तक 335 रन बना लिये हैं। वो तीसरे सलामी बल्लेबाज के अलावा दूसरे विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। राहुल को लेने पर चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अंबाती रायडू के लिये जगह बन सकती है। नवंबर तक रायडू चौथे नंबर के लिये कोहली और रवि शास्त्री की पहली पसंद थे लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का उनका फैसला और तेज गेंदबाजो के खिलाफ कमजोर तकनीक उनके खिलाफ गई।

टीम प्रबंधन अगर विजय शंकर को चुनता है तो रायडू के लिये दरवाजे बंद हो जायेंगे। इंग्लैंड की तेज पिचों पर चौथा अतिरिक्त तेज गेंदबाज चुनना भी आसान नहीं होगा। उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद में परिपक्वता की कमी है।

विश्‍व कप की संभावित टीम 

खिलाड़ी जिनका चयन लगभग तय है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर , कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा।

15वां सदस्य : (विकल्प)

दूसरा विकेटकीपर : रिषभ पंत / दिनेश कार्तिक

चौथा नंबर : अंबाती रायडू

TRENDING NOW

चौथा तेज गेंदबाज : उमेश यादव / खलील अहमद / ईशांत शर्मा / नवदीप सैनी